रायगढ़. 4 दिनों से लापता युवक की लाश डेम में मिली है. चौकाने वाली बात तो यह है कि, साथियों ने ही अपने दोस्त की लाश को ठिकाने लगाया था. हालांकि, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और सबूत छुपाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि, बीते दिनों पोटिया निवासी सुफल सिंह अपने दो साथियों के साथ जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल की ओर निकला था. जिसके बाद से वह लापता था. वहीं मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी थी. जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के साथी पंचराम से कड़ी पूछताछ की तो उसने लापता होने का राज उगल दिया.
पंचराम ने पूछताछ में बताया कि, सुफल सिंह करंट की चपेट में आ गया था. जिसके बाद सुबह मृतक के साथी पंचराम और सुनील तिर्की दोनों ने मिलकर मृतक की लाश लकड़ी से उठाकर घुमानरा जंगल में स्थित पक्की डेम पर लेकर गए और मृतक के कमर में वजनी पत्थर बांधकर उसे डेम में फेंक दिया था.
जानकारी के बाद धरमजयगढ़ पुलिस नगर सेना के रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को डेम से बाहर निकाला गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.