दो युवकों की पेड़ पर लटकी मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

बलौदा-बाजार। पलारी थाना अंतर्गत अलग अलग घटनाओं में दो युवकों ने पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली। पहली घटना पलारी थाना अंतर्गत ग्राम घिरघोल का है जहां टिकेश्वर चंद्राकर पिता देवेंद्र चंद्राकर 32 वर्ष ने ग्राम सकरी मार्ग में शनि मंदिर के पीछे बबूल के पेड़ में रस्सी से रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना दिनांक 11 तारीख दिन गुरुवार के दर्म्यानी रात की है।

परिजनों ने घटना की सूचना पलारी थाने में आकर दर्ज कराई। वहीं दूसरी घटना ग्राम गिर्रा की है नहर के पास युवक शौकलाल पिता हीरालाल टंडन 27 वर्ष निवासी बिटकुली थाना बलौदा-बाजार ने ग्राम गिर्रा में पुलिया के पास बबूल के झाड़ से नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। ये घटना भी बीती गुरुवार की रात की है। घटना के कारणों का भी पता नही चला है पलारी पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुटी हुई है ।दोनों ही मृतको के शव का पंचनामा एवम पोर्स्टमार्टम इत्यादि की कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version