मारूति वैन सवार बाप-बेटे की मौत, हादसे में वाहन के उड़े परखच्चे

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले में मारूति वैन अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस हादसे में वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई. वही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बतायेँ जा रहे है. मृतक एक ही परिवार के थे जिसमे बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक तुमगांव थाना क्षेत्र में मारूति वैन रायपुर से सरायपाली जा रही थी. जहां एनएच 53 पर तेज रफ्तार में आ रही मारूति वैन अज्ञात वाहन से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारूति वैन ने के परखच्चे उड़ गए और वैन मैं सवार बोधराम (40 वर्ष) और शिवम (12 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ओमप्रकाश खूंटे और सेवंती खूंटे घायल हो गए. जिनका इलाज तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी जारी है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी लोग ग्राम पिलवापाली थाना बसना निवासी है.

Exit mobile version