रायपुर। राजधानी पुलिस को एक बार फिर दिल्ली NCRB ने इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले की जानकारी भेजी है जिसके बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मोबाइल धारक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि बसंत विहार कालोनी से किसी अज्ञात आरोपी ने बच्चो और महिलाओ से संबंधित अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया की फेसबुक साइट पर अपलोड किया था। यह कृत्य आरोपी ने 30 जुलाई 2020 को इंटरनेट में अश्लील वीडियो अपलोड कर किया था। NCRB ने उक्त आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया जिससे वीडियो अपलोड किया गया था और इसकी जानकारी रायपुर पुलिस को भेजी जिसके बाद अब मोबाइल धारक के खिलाफ IT की गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।