देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में सामने आए 52972 मामले, 18 लाख के पार कुल संख्या

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 52972 सामने आए हैं और 771 लोगों की मौत हुई है। इस तरह, वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कुल संक्रमित लोगों की संख्या 18,03,696 है, जिसमें से 5,79,357 एक्टिव केस हैं। वहीं, 11,86,203 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,135 हो गई है।

इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, भारत ने दो करोड़ कोरोना जांच का आंकड़ा पार कर लिया है। दो अगस्त तक 2,02,02,858 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं, बीते दिन 3,81,027 लोगों की कोरोना वायरस टेस्टिंग हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9926 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी 148843 एक्टिव केस हैं, जबकि 276809 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 15576 हो गई है। प्रदेश की राजधानी मुंबई में 1,105 नए मामले सामने आए। इससे शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,436 हो गई।

तमिलनाडु की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 5517 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अभी तक 196483 लोग ठीक हो चुके है, जबकि राज्य में 56998 लोग अब भी बीमार हैं और उनका इलाज जारी है। तमिलनाडु में 4132 लोगों की मौत हुई है।

उधर, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से इजाफा हो रहा है। यूपी में अभी 38023 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 53168 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या की बात करें तो यह 1730 थी।

Exit mobile version