पीएम मोदी कर रहे चुनावी रैली..
उन्होंने लिखा है, पहलगाम की हृदयविदारक घटना की वजह से देश शोक में डूबा है और भाजपा जश्न में डूबी हुई है। प्रधानमंत्री स्वयं जब चुनावी रैली कर रहे हों तो छत्तीसगढ़ भाजपा क्यों संकोच करने लगी भला? देशभक्ति के नारे लगाना अलग बात है और संवेदनशील होकर शोक प्रकट करना दूसरी। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने पदभार ग्रहण समारोह और मंत्री के कार्यक्रम को भी साझा किया गया।