फर्जीवाड़ा…
रोहित साहू का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में है। कुछ दिन से उनके पास मोबाइल नंबर से कॉल आ रहा है। आपका नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची से कट जाएगा। इसकी जानकारी रोहित साहू ने पुलिस थाने में दी है। जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे ने भी कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर राशि की मांग करें तो सचेत रहे।
किसी को न ही राशि दें और न ही उनके झांसे में आए। थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि शिकायत के अधार पर जांच की जा रही है। इस तरह के ठगी से लोग बचें। इस तरह के मामले आते हैं तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस थाने में दें।