देशी टॉक कवि सम्मेलन 5.0 : मंच को श्रृंगार रस से सराबोर करेंगी कवियित्री डॉ. अनामिका जैन अम्बर

रायपुर। प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुके ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का एक बार फिर रायपुर में आयोजन होने जा रहा है. इस बार मंच से देश की श्रृंगार रस की बड़ी हस्ताक्षर डॉ. अनामिका जैन अम्बर अपनी प्रस्तुति देंगी. आज हम आपको उनके जीवन परिचय के साथ काव्य यात्रा से भी अवगत करा रहे हैं.

देश की विख्यात हिंदी कवियित्री डॉ. अनामिका जैन अम्बर का नाम हिंदी-उर्दू कवि सम्मेलन, मुशायरों में सबसे ऊपर आता है. मौलिकता, कवित्व, चरित्र, सौम्यता, नैतिक मूल्यों के प्रति उनका समर्पण आदि उनकी प्रमुख विशेषताएं हैं. अनेक टीवी सीरियल्स में हिंदी कविता को समर्पित उनके काव्य पाठ आते रहते हैं.

कार्यक्रम के Pass NEWS 24 MP-CG, लल्लूराम डॉट कॉम के शंकर नगर स्थित कार्यालय में नि:शुल्क उपलब्ध हैं.
अनामिका जैन अम्बर बाल कवियित्री हैं. बचपन से ही उनको कविता लिखने एवं बोलने का शौंक था. उनकी कविता “शहीद के बेटे की दीपावली” से उन्हें खूब पहचान मिली. इस कविता के बाद उनका लेखन नई उंचाइयों को छूने लगा. वर्तमान हिंदी काव्य मंचों पर मौलिकता की दृष्टि से सबसे ऊपर यदि किसी कवियित्री का नाम लिया जाता है तो वह निर्विवाद डॉ. अनामिका जैन अम्बर का नाम होता है.

उनकी कुछ प्रमुख रचनाओं में – शहीद के बेटे की दीपावली, दामिनी (दिल्ली बलात्कार कांड पर आधारित कविता), रुक्मणी (भगवान् श्री कृष्ण की पत्नी रुक्मणी के पत्नी अधिकार को लेकर लिखी कविता), कंगना (बिटिया की विदाई पर), महाराणी पद्मावती (पद्मिनी), पी संग खेले होली रे…, आँखों के रस्ते मेरे दिल में समां गया…, पतझर में जो बसंत की बहार कर गए…., आँखों के इस कारोबार में…. सहित अन्य कविताएं शामिल हैं.

डॉ अनामिका अम्बर ने पहला मंच सन 1997 में चौदह वर्ष की अल्पायु में पढ़ा था. उसके बाद अनवरत उनकी काव्य यात्रायें जारी हैं. देश भर के बड़े मंचों पर उनको जनता का अपार नेह मिलता रहा है. कविता का उनके जीवन में इतना प्रभाव रहा कि उन्होंने जीवनसाथी के रूप में भी कवि सौरभ जैन सुमन को अपना जीवन साथी चुना.

इसके अलावा डॉ अनामिका अम्बर टीवी शो में भी काम किया है. इनमें से विशेष रूप से उल्लेखनीय सब टीवी का प्रसिद्ध शो “वाह वाह क्या बात है”

जीवन परिचय

डॉ अनामिका अम्बर का जन्म सन 1983 में बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के धनगौल ग्राम में हुआ. उनके पिता उत्तम चंद जैन ललितपुर शहर के नामी वकील हैं. उनकी माता गुणमाला जैन गृहणी हैं. अनामिका की आरंभिक शिक्षा ललितपुर के कोवेंट विद्यालय में हुई. उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्व् विद्यालय से विज्ञान में स्नातक एवं परास्नातक पास किया. पढाई के प्रति उनकी निष्ठां उन्हें वाचस्पति की डिग्री की ओर ले गई. जीवाजी यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने Ph.D. किया.

सौरभ और अनामिका के दो पुत्र हैं, जिनका नाम काव्य और ग्रन्थ रखा गया. दोनों बेटो में भी शुरू से कविता के गुण हैं. काव्य जहाँ छोटी सी आयु में शब्द संयोजन में विशेष रूचि रखता है वहीँ छोटा बेटा ग्रन्थ प्रस्तुति के मैदान में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

आयोजन में मिल रहा इनका साथ

इस आयोजन में प्रेजेंट बाय NEWS 24 नेशनल, NEWS 24 MP-CG लल्लूराम डॉट कॉम और हीरा ग्रुप इब्लू है. इस आयोजन में पावर्ड बाय सिंघानिया बिल्डकॉन, शुभम के मार्ट, संभव स्टील एंड पाइप्स, रेडियो पार्टनर 94.3 माई एफएम, डिजिटल ब्रॉडकास्टर ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि हैं.

को पावर्ड बाय रहेजा ग्रुप, अष्टविनायक रियलटिस, आरती ग्रुप और जोरा द मॉल हैं. एसोसिएटेड पार्टनर रामा वर्ल्ड, ISBM यूनिवर्सिटी, जोफ़ फ्रेस फूड, वालफोर्ट बिल्डिंग एंड होम्स और सिम्बा हैं. स्ट्रेंथ पार्टनर में सागर TMT, स्काई TMT, निर्माण TMT, रामा TMT, कामधेनु स्टील, नंदन TMT, और सार्थक TMT हैं.

आयोजन के ऑटोमोबाइल पार्टनर स्काई ऑटो मोबाइल्स, शिवनाथ मोटर्स, साईं टीवीएस, कार ड्राइक्लीन पार्टनर कार आईकोंज, ट्रैवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स और बैंकिंग पार्टनर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हैं.

प्री ओंड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, डिजिटल पार्टनर ब्लू बेनियन, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर क्लर्क शीन शूट्स, हेल्थ पार्टनर वी केयर हॉस्पिटल, स्नेक्स पार्टनर चिंतम प्रीमियम नमकीन एंड स्वीट्स, सपोर्टेड बाय में मुसाफिर पान मसाला, माया एग्री इंपेक्स, बार्बरीक वुड, वाचन, तारवानी डिटर्जेंट, पारख ज्वेलर्स और मोर हॉस्पिटल्स है.

Exit mobile version