चुनौतियों के बावजूद सपना ने नहीं छोड़ा सेवा का मार्ग

एक दशक से लगातार गरीब, मजदूर, वृद्ध लोगों की सेवा में अग्रसर हैं डाक्टर सपना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। महावीर स्टेट कॉलोनी मेरा नहीं डॉक्टर सपना कुकरेजा तकरीबन एक दशक से गरीब तबके से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की सेवा कर रही है। जीवन में कई उतार-चढ़ाव और चुनौतियों के बावजूद डॉक्टर सपना कुकरेजा ने अपना सेवा का मार्ग नहीं छोड़ा।  गौरतलब है कि एचआईवी जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को हर माह पौष्टिक आहार के साथ पूरे महीने भर का राशन श्रीमती कुकरेजा के द्वारा दिया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

गौरतलब है कि उनके पति स्वर्गीय राजकुमार कुकरेजा की अकस्मात 1 वर्ष पूर्व हार्ट अटैक से निधन होने के उपरांत भी उन्होंने एचआईवी पीड़ित बच्चों की सेवा और वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को समय-समय पर उनकी देखभाल उनकी सेवा से पीछे नहीं हटी। साथ ही उन्होंने अपने पति स्वर्गीय राजकुमार कुकरेजा की स्मृति में एक ट्रस्ट बनाकर यह सेवा जारी रखी हुई है। हर दी जाने वाली मदद में आटा खजूर गुड़ चना दाल सोयाबीन की बड़ी समेत तमाम पौष्टिक आहार के पैकेट उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा समय-समय पर श्रीमती कुकरेजा ने गरीब कन्याओं का विवाह और गरीबों को रोजगार देने के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी की है इसके अंतर्गत इस वर्ष 3 लोगों को ठेला के साथ गैस सिलेंडर चूल्हा राशन समय 30 हजार रूपए की सामग्री प्रदान कर रोजगार मुहैया कराया गया है जो आज ठेला चला कर अपना जीवकोपार्जन कर रहे हैं।
उनके इस उल्लेखनीय कार्य के लिए तकरीबन 100 से अधिक संस्थाओं ने उन्हें नवाजा है।

Chhattisgarh Crimes