31 मार्च को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद खुले रहेंगे सभी बैंक

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। 31 मार्च 2024 को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद सभी एजेंसी बैंक जनता के लिए खुले रहेंगे। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं इनकम टैक्स विभाग ने भी अपने सभी ऑफिस खुले रखने को कहा है।

RBI के सर्कुलर के मुताबिक “बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी बिजनेस से संबंधित अपनी सभी ब्रांच को 31 मार्च 2024, रविवार के दिन खुला रखेंगे। इसके अलावा सभी एजेंसी बैंक भी जनता के लिए भी खुले रहेंगे, ताकि FY24 में रिसीप्ट्स और पैमेंट से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।” बता दें कि इस दिन चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24)का आखिरी दिन है।

इस सर्कुलर से साफ है कि सरकारी काम के साथ साथ बैंक, आम जनता के काम भी करेंगे। इस दिन आम जनता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं पहले की तरह चलती मिलेंगी। ये नोटिफिकेशन RBI चीफ जनरल मैनेजर सुनील TS नायर के जरिए जारी किया गया है।

Exit mobile version