रायपुर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री धमतरी और रायपुर में करेंगे सभाएं, भाजपा के लिए करेंगे रोड शो

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर फडणवीस का स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वह धमतरी के लिए रवाना हुए। धमतरी में देवेंद्र सभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इसके बाद रायपुर में भी उनका कार्यक्रम तय है। रायपुर में देवेंद्र फडणवीस रोड शो में शामिल होंगे। जिसमें भाजपा की प्रत्याशियों की सामूहिक नामांकन रैली निकाली जाएगी। रायपुर में एक आम सभा को भी देवेंद्र फडणवीस संबोधित करेंगे।