प्रदेश के सभी देवी मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नवरात्र का पर्व प्रारंभ हो गया है। प्रदेश के नागरिक भक्ति में डूब गए हैं, पर कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के लगभग सभी देवी मंदिरों के दरवाजे भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि डोंगरगढ़ एवं रतनपुर में मंदिर समिति द्वारा आनलाईन दर्शन की सुविधा प्रदान किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दंतेवारी माता मंदिर दंतेवाड़ा, खल्लारी माता मंदिर खल्लारी, बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़, चण्डीमाता मंदिर बागबाहरा (घुंचापाली), जतमई-घटारानी माता मंदिर, चंडीमाता मंदिर बिरकोनी महासमुंद, महामाया मंदिर रतनपुर, लगभग प्रदेश के सभी देवी स्थलों पर पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। समितिओं का कहना है कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा के मद्देनजर यह किया गया है।

Exit mobile version