DGP अशोक जुनेजा ने आईपीएस अफसरों को लगाए प्रमोशन स्टार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रमोशन के बाद आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज पुलिस मुख्यालय में स्टार्स लगाए और उन्हें पदोन्नति की बधाई दी।

Chhattisgarh Crimes

इस मौके पर एडीजी प्रशासन हिमांशु गुप्ता, ADG प्रदीप गुप्ता, खुफिया चीफ डॉ0 आनंद छाबड़ा समेत ओपी पाल, एससी द्विवेदी, बिलासपुर एसएसपी दीपक झा, रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और गरियाबंद एसएसपी पारुल माथुर मौजूद थी।

Chhattisgarh Crimes

डीजीपी ने प्रमोशन पाए अधिकारियों को एक-एक कर स्टार्स लगाए। इनमें प्रशांत अगवाल और पारुल माथुर प्रमोशन के बाद अब एसपी से एसएसपी कहलाएंगे।

डीजीपी ने दुर्ग रेंज के प्रभारी आईजी आईजी ओपी पाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एससी द्विवेदी को आईजी रैंक का स्टार लगाया तो वही बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा को स्टार लगा कर डीआईजी के रैंक पर प्रमोट किया गया।