नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने DGP डीएम अवस्थी ने दिए निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजापुर और सुकमा जिले के नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. बैठक में पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने नक्सल क्षेत्रों में आपरेशन में तैनात विभिन्न फोर्स में बेहतर समन्वय के साथ रणनीति बनाकर ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के लिए निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जाए.

बैठक में डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैम्प लगाने और सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए. आईजी सीआरपीएफ डी प्रकाश के द्वारा कुछ कैम्पों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसे पुलिस महानिदेशक द्वारा तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए.

बस्तर के शेष जिलों की नक्सल अभियान की समीक्षा अगले सप्ताह पुलिस महानिदेशक द्वारा की जाएगी. इस दौरान नरक्सलियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ रणनीति भी बनाई गई.

बता दें कि बैठक में डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, आईजी सीआरपीएफ डी प्रकाश, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआईजी (ऑप्स.) सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह और बीजापुरपुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप समेत सुकमा पुलिस अधीक्षक शामिल हुए.