धोनी-अंपायर कॉन्ट्रोवर्सी पर फैन्स-हेटर्स में छिड़ी जंग

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 20 रनों से हराया। इस मैच के दौरान एक ऐसा किस्सा हुआ, जिसको लेकर अब बहस छिड़ गई है। दरअसल मैच के दौरान एक बार अंपायर एक वाइड गेंद का इशारा देने के लिए लगभग अपना हाथ उठा ही लिया था, लेकिन विकेटकीपिंग कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) गुस्से से अंपायर की तरफ देखा और अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया। इस पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) भी निराश दिखे। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। धोनी हेटर्स जहां उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं धोनी फैन्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर धोनी के पक्ष और खिलाफ दोनों तरह के ट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं।

Chhattisgarh Crimes

मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच में फैफ डु प्लेसी के सात सैम कुर्रन ने पारी का आगाज किया। सीएसके ने 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। शेन वॉटसन 42 और अंबाती रायुडू ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 10 गेंद पर नॉटआउट 25 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। केन विलियसमन ने 57 रनों की पारी खेली। सीएसके की ओर से कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।