प्रसव कराने महिला को गोना अस्पताल ले जाने खाट से कराया नाला पार
लंबे संघर्ष के बाद मिली सड़क लेकिन पुलिया से वंचित
पूरन मेश्राम/ मैनपुर। विकास खंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजापडाव क्षेत्र का इलाका मोगराडीह गांव से बरगांव तक दूरी लगभग 3 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 2018 में 68.92 लाख से भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के वित्तीय सहायता से डामरीकृत पक्की सड़क का निर्माण तो किया गया लेकिन बरगांव नाल में पुलिया के निर्माण नहीं होने के कारण आज 5 वर्ष बाद भी क्षेत्र के ग्रामीणो को बरसात के दिनो में भारी परेशानी होती है।
पक्की सड़क निर्माण के समय क्षेत्र के ग्रामीणो को बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से अब निजात मिलेगी ऐसी मंशा थी लेकिन पुलिया का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीण मे भंयकर मायूसी देखी जा रही है। खास करके बरसात के दिनों में नाला के ऊपर पानी की तेज बहाव होने से सप्ताह भर तक भी लोगों को घर में ही रहना पड़ता है अति आवश्यक दैनिक खाद्यान्न सामग्री के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता है। वहीं स्वास्थ्य के समस्या से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करते हुए भी देखा गया है।
आज सुबह नाला मे पानी के तेज बहाव होने से प्रसव पीड़ा खा रही महिला को खाट के सहारे नदी पार कराते हुए गोना अस्पताल लाया गया।
जान जोखिम मे डालकर बडी़ मुश्किलों से नाला पार कराते हुए अस्पताल ले जाना मजबूरी बन गई है।
इस नाला में पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को घंटे खड़े होकर पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है। इस नाला को पार करते हुए ग्रामीणों द्वारा जनधन की हानी होते हुए भी देखी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाला में पिछले साल की बाढ़ में चार मवेशी एवं एक ग्रामीण बह गए थे जिन्हें भारी मशक्कत के बाद निकला गया था।
ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच सखाराम नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा बीते वर्ष जिला कलेक्टर को पुलिया निर्माण कराने के संबंध में ज्ञापन भी दिया गया था। उसके बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पाई है। ग्रामीण मुखिया सोमाराम मरकाम, कन्हैयालाल मंडावी, बुधराम मंडावी,महादेव नेताम,कुशल नेताम, सोमारू यादव, घसिया राम मंडावी, पीलसाय मरकाम, सहदेव नेताम,सुकलाल नेताम सहित क्षेत्र के मुखियाओं ने बरगांव नाला में पुलिया निर्माण कराने की मांग शासन प्रशासन से किया है।