शराब दुकान के पास हुए हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भनपुरी स्थित शराब दुकान पास मामूली विवाद को लेकर हत्या करने वाले आरोपी ओ रविन्द्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नरेश ध्रुव ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गंगा नगर भनपुरी में रहता है तथा विशाल ध्रुव ऊर्फ झड़ी उसका चचेरा बड़ा भाई है एवं वह भी गंगा नगर में रहता है।

दिनांक 15.10.2021 को शाम को प्रार्थी व उसका चचेरा भाई विशाल ध्रुव ऊर्फ झड़ी एक साथ देशी शराब भट्ठी भनपुरी शराब लेने गए थे, जहां पर लाईन में लगे थे। इसी दौरान ओ रविन्द्र निवासी रामेश्वर नगर वहां पहुंचा तथा लाईन लगने की बात पर विशाल से विवाद करने लगा। विवाद होने पर ओ रविन्द्र विशाल को वहां से खींचकर बगल दीवाल के पास ले गया तथा अपने पास रखें धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से विशाल पर वार करने लगा।

विवाद देख प्रार्थी बीच-बचाव करने पहुंचा तो ओ रविन्द्र वहां से भाग गया। घटना से विशाल के बाएं जांघ के पास व दाहिना हाथ के पास चोट आया व लहू-लूहान होकर वहीं बेहोश होकर गिर गया। जिसे तुरंत ईलाज हेतु जेठानी अस्पताल ले गया जहां पर ईलाज के बाद डाॅ. द्वारा मेकाहारा ले जाने कहने पर वहां से तुरंत एंबुलेंस से मेकाहारा ले गए जहां पर डाॅक्टर द्वारा चेक करने पर विशाल ध्रुव ऊर्फ झड़ी की मृत्यु होना बताया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 663/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर अंततः प्रकरण के आरोपी ओ रविन्द्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version