2 ठेकेदारों के बीच विवाद, चल गई गोली

Chhattisgarh Crimes

जशपुर. जिले में 2 ठेकेदारों के बीच विवाद में RES कार्यालय के बाहर फायरिंग हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग गन जब्त कर ली है. दोनों पक्षों को कोतवाली में बैठाकर पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि, ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच विवाद में रविन्द्र गुप्ता ने फिल्मी अंदाज में गोली चलाई है. तस्वीरों में स्पष्ट है कि गन पॉइंट पर चंदन गुप्ता को पकड़कर इस घटना को अंजाम दिया गया. जिला मुख्यालय में हुई इस घटना को लेकर नगर के लोगों में दहशत का माहौल है.

इस मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि, वे मौके पर पंहुच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि, ठेकेदारी की बात को लेकर दो ठेकेदारों के बीच विवाद हुआ है, जिसमें ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता ने चंदन गुप्ता के ऊपर फायरिंग की है. विवाद किसी पुराने लेन-देन को लेकर हुआ है.