जनपद सभापति धनश्याम मरकाम ने नवप्रवेशी बच्चों को मिष्ठान खिलाकर शाला प्रवेश कराया

  • विकास मे शिक्षा की भूमिका अतुलनीय : धनश्याम मरकाम
  • बच्चों को पढ़ाई के लिए गरीबी आडे़ नहीं आनी चाहिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहूँगा : सरपंच कृष्ण कुमार नेताम।

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/ मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम अड़गड़ी में 27 जून को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मे प्रवेशोत्सव मनाया गया।

Chhattisgarh Crimes

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत अड़गडी कृष्ण कुमार नेताम ने नव प्रवेशी बच्चों एवं सभी छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मिष्ठान, गणवेश, पाठ्य पुस्तक वितरण कर हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जीवन मे शिक्षा का विशेष महत्व है और हर हाल में हमें बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करने की जरूरत है। बच्चों को शिक्षित करने मे मां-बाप का विशेष योगदान की जरूरत है।

Chhattisgarh Crimes

ताकि आने वाले भविष्य में हर बच्चा पढ़ा लिखा हो और अपने गांव समाज देश के विकास में आम भूमिका निभा सके।
इसी विद्यालय से मै भी पढ़ाई करके आज इस मुकाम में हूं। किसी भी बच्चों को पढ़ाई के लिए गरीबी आडे़ नहीं आनी चाहिए। कोई भी परेशानी होगी तो हर संभव मदद के लिए तैयार रहूंगा। उक्त बातें अपने संबोधन में सरपंच ग्राम पंचायत अड़गड़ी कृष्ण कुमार नेताम ने कहीं।

नवीन प्राथमिक शाला भवन का फीता काटकर पूजा पाठ से किया गया उद्घाटन

वर्षों से प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में भयंकर परेशानी होती थी इसीलिए सरपंच ग्राम पंचायत अड़गड़ी कृष्ण कुमार नेताम के अथक प्रयास द्वारा स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूल भवन बनकर तैयार हुआ अब बच्चे बिना झिझक व डर के बैठकर पढ़ाई करने में सक्षम होंगे जिसका जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, सरपंच कृष्ण कुमार नेताम,संकुल समन्वयक संतोष ध्रुव, प्रधान पाठक गनपत साहू,शाला अध्यक्ष अमरूराम मरकाम,उप सरपंच मंगलुराम मरकाम, श्रवण मरकाम,रतिराम सोरी ने फीता काटकर विधीवत पूजा पाठ से उद्घाटन किया गया जहां बच्चों में खुशियां देखते ही बनती थी।इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, उप सरपंच मंगलू राम मरकाम, पंच रतीराम सोरी, श्रवण कुमार मरकाम, श्रीराम सिंह,अमरु मरकाम, संकुल समन्वयक संतोष ध्रुव,प्राथमिक शाला प्रधान पाठक गनपत साहू, शिक्षिका श्रीमति हेमलता साहू, शिक्षक रोहेन्द्र पटेल, भूपेंद्र देवांगन, बैसाखूराम, सुखलाल, जगतू राम,रैलाबाई, कमिलाबाई, योगेंद्र कुमार,रंभा बाई, अगन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।