बागबाहरा। जनपद पंचायत बागबाहरा के जनपद परिसर में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले की शुरूआत जनपद अध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू, पूर्व जिला वनोपज अध्यक्ष हितेश चन्द्राकर, जनपद सदस्य इंदिरा बंजारे, मधु नारंग, पुन्नी तेनसिंह,जगमोहन चन्द्राकर, मंगलू ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष एवन साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि धनन्जय साहू, बलराम चन्द्राकर, बलराम ध्रुव, भाजपा नेता संजय मालवे की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
रोजगार मेले में क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों के लिये शासन मिलने वाले विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण, स्वरोजगार से सम्बंधि जानकारी हेतु स्टाल लगाया था। नवा बिहान के महिला बहनों के द्वारा शासन के सहयोग से संचालित गृह उद्योग से निर्मित वस्तुओं का बहुत ही सुंदर ढंग से प्रदर्शन लगाई थी। मेले बेरोजगार साथियों को रोजगार सम्बंधित जानकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिया गया।
जनपद पंचायत बागबाहरा के द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता हेतु 22 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं कृष्णा ठाकुर ग्राम सराईपाली को बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान किया गया। प्रमुख वक्ताओं ने बेरोजगार साथियों को शासन की योजना का लाभ लेकर रोजगार प्राप्त हो एवं नवा बिहान योजना से जुड़े महिला बहनों को और अधिक गृह उद्योग को बढ़ावा देकर अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने पर जोर दिए।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच गण प्रेमशंकर सिन्हा, योप सिंह, कमल साहू जनपद सीओ, कोमल साहू, जिलापंचायत से आये अधिकारी गण अशोक साहू, मनीष, कु तुलेसवरी साहू ,सभी ग्रामीण विस्तार अधिकारी गन जनपद पंचायत के सभी अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।