भाजपा सरकार गरीबों के हित में लगातार काम कर रही है
पूरन मेश्राम/मैनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा तय कर दी है, गांव गरीब और किसान खुशहाल होंगे। वहीं महतारी वंदन योजना से महिलाएं लाभान्वित होगी, आने वाले दिनों में विकास कार्यों में तेजी आएगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बेहतर बजट पेश किया गया है।
श्री चंद्राकर ने चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को बनाने का काम भाजपा ने किया था, अब उसे सजाने संवारने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है, यह तो तय है कि हर वर्ग का विकास होगा।
पूर्व कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के विकास के लिए पिछले 5 वर्ष दुर्भाग्य जनक की स्थिति रही है। इस जिले के विकास के लिए कांग्रेस ने क्या किया है, कांग्रेसी लोग भी नहीं बता सकते हैं। कांग्रेस ने तो छत्तीसगढ़ की दुर्गति कर दी थी विकास सोचना नामुमकिन हो गया था। अब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को तेजी से गति देगी, इससे निश्चित मान कर चलिए की छत्तीसगढ़ का चौहमुखी विकास होगा। रोजगार के नए अवसर का सृजन होगा।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया है, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का तोहफा हम सबको दिया था, अब उनके सपने का छत्तीसगढ़ बनाने का काम भाजपा की सरकार करेगी, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार प्रदेश में होगी, इसको लेकर कार्य भी सरकार ने शुरू कर दिया है। भाजपा ने चुनावी घोषणा को अमल मे लाने के तहत 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी दे दी है, वही किसानों को 2 वर्ष का बोनस दे दिया है, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरना भी शुरू कर दिया है। इससे आम जनता खुश है।
आने वाले समय में राज्य की सरकार आम जनता के हित में नई योजना लागू करेगी। कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार गरीबों के हित में कार्य कर रही है, गरीबों की लिए समर्पित सरकार से गरीब जनता अनेक योजनाओं से लाभान्वित हुई है। वर्तमान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आना होगा।