राजधानी के खम्हारडीह इलाके में डबल मर्डर, बंद कमरे में मिली मां-बेटी की लाश, पति पर हत्या की आशंका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना इलाके में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। पार्वती नगर निवासी मां-बेटी की बंद कमरे में लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि दोनो की हत्या गला दबाकर की गई है। घटना के बाद पति फरार है। जिस पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन सीएसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी ने बताया कि पार्वती नगर के घर में मां-बेटी की गला घोटकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय नेहा धृतलहरे और 9 वर्षीय अनन्या धृतलहरे के रूप में हुई है। एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। महिला का पति पति मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version