बिलासपुर। दहेज के लिए पत्नी को लगातार प्रताड़ित करने वाला चन्द्रेश अंततः जेल की सलाखों के पीछे पहुच गया शादी में 7 लाख पाने के बाद दहेज लोभी चंद्रेश ने पुनः 10 लाख रुपए की मांग करते हुए न सिर्फ अपनी पत्नी के साथ मारपीट की बल्कि शादी के 10 माह बाद उसे गर्दन पकड़ कर घर से बाहर भी निकाल दिया विवाहिता का पुलिस की शरण मे आने के बाद सिरगिट्टी पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार आश्रय परिसर सिरगिट्टी में रहने वाली प्रेमलता द्विवेदी का विवाह करीब 10 माह पहले 26 अप्रैल 2020 को 27 खोली बिलासपुर निवासी चंद्रेश द्विवेदी के साथ पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। शादी के दौरान प्रेमलता के परिजनों ने चंद्रेश को सगाई में 50 हज़ार नगद और शादी में 3.5 लाख रुपये नगद तक करीब 3 लाख के सोने चांदी के जेवर दिए थे, लेकिन करीब 7 लाख रुपये से अधिक का दहेज लेने के बाद भी दहेज लोभी चंद्रेश का मन नहीं भरा और वह प्रेमलता के परिजनों से और 10 लाख रुपए की मांग करने लगा। इस मांग की पूर्ति के लिए वह शादी के कुछ दिन बाद से ही प्रेमलता के साथ मारपीट करने लगा।
प्रताड़ना की सभी हदें उस वक्त पार हो गई जब 3 महीने पहले चंद्रेश ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि जब तक वो 10 लाख रुपए लेकर नहीं आती घर न आये। जब पीड़िता इस मामले की शिकायत करने सिरगिट्टी थाने जा रही थी उस वक्त भी उसके पति ने रास्ते में उसे रोककर उसके साथ मारपीट और उन्हें दहेज की मांग की। शादी के कुछ महीने बाद ही दहेज लोभी पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किए जाने और लगातार दहेज की मांग किए जाने के आरोप में सिरगिट्टी पुलिस द्वारा 27 खोली निवासी चंद्रेश द्विवेदी को गिरफ्तार कर आज उसे जेल भेज दिया गया ।