छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में दाखिले को लेकर DPI ने जारी की गाईडलाइन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में दाखिले को लेकर DPI ने गाईडलाइन जारी कर दिये हैं। दाखिले की मार्गदर्शिका पहले ही जारी करने के बाद अब शिक्षा विभाग ने एडमिशन के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। डीपीआई की तरफ से जारी सभी DEO को निर्देश में कहा गया है कि 171 इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आनलाईन व आफलाई एडमिशन दिया जाना है।

पहली से 12वीं तक की कक्षाओं की रिक्तिताओं के आधार पर एडमिशन का निर्देश दिया गया है। इस बार आनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दाखिले के लिए आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन पत्र 15 मई से 10 जून तक भरे जा सकेंगे। अगर आवेदन की संख्या रिक्त सीटों से ज्यादा होगी, तो लॉटरी से जरिये बच्चों का दाखिला होगा। लॉटरी के जरिये सीटों का आवंटन 11 जून से 14 जून तक किया जायेगा। दाखिला 15 जून से 20 जून तक बच्चों का किया जायेगा। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने निर्देश दिया है कि दिये गये निर्देशों के मुताबिक बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया की जायेगी।

Exit mobile version