बागबाहरा। संविधान निर्माता डॉ भीमराव आम्बेडकर के पौत्र डॉ प्रकाश राव आम्बेडकर का बागबाहरा आगमन पर मास्टर इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पास लोगो ने जनेऊ धागा भेट कर स्वागत किया गया।
वे एक सामाजिक कार्यक्रम में उड़ीसा जा रहे थे। उन्होंने चंद मिनटों के मुलाकात पर शिक्षा अनिवार्यता की बात कही ।आठ वर्षीय बालिका कु.लविन्या बघेल ने जब उनका स्वागत जय भीम कह कर जनेऊ धागा भेट किया तो उन्होंने खुब पड़ना बेटा क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करना कहा। इस अवसर पर सराईपाली के विधायक किसमत लाल नंद ,जुगराज बघेल,विष्णु महानंद, पंकज हरपाल,राजेश सोनी, योगेश बघेल,सेतराम बघेल, वकील क्षत्रिय ,श्रीमती बसंती बघेल, आशाराम बांदे,जोरदार बघेल,कृष्णा हरपाल, दिनेश मोगरे,शकील खान,हरस जगत, सिकंदर सोनवानी, बबला सोनवानी, नोहर चौहान,केवल महानंद, गणपत महानंद आदि लोग उपस्थित थे।