रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से सियासी बयानबाजी भी हो रही है। राज्य के पूर्व सीएम डॉ. रमन ने अपने Twitter पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार और दूसरी तरफ असम में CM भूपेश बघेल का डांस करता हुए विजुअल है। इसको लेकर डॉ. रमन ने लिखा है- छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा भूपेश बघेल जी। देश जब कोरोना से लड़ने की तैयारी कर रहा था, आप रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच कराकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे। पूरे देश में वैक्सीनेशन हो रहा था, आप राजनीति कर रहे थे। लोग अस्पतालों में बेड और दवाई के लिए रो रहे हैं, आप असम में नाच रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा @bhupeshbaghel जी
देश जब कोरोना से लड़ने तैयारी कर रहा था, आप रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच कराकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे।
पूरे देश में वैक्सीनेशन हो रहा था आप राजनीति कर रहे थे।
लोग अस्पतालों में बेड और दवाई के लिए रो रहे हैं,आप असम में नाच रहे हैं। pic.twitter.com/ZEoIZANAtF
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 2, 2021
डॉ. रमन ने आगे कहा है- भूपेश बघेल जी, आपकी गलत नीतियों और लापरवाही भरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं। अहमदाबाद में हुए इंटरनेशनल मैच बिना दर्शकों के हुए, लेकिन रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली। आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट का जवाब अपने ट्वीट से दिया। सिंह ने लिखा- आपके अंदर क्या जरा भी साहस है कि आप इस देश के प्रधानमंत्री जो कि अब पूरी तरीके से प्रचार मंत्री बन चुके हैं, उनसे यह सवाल पूछ सकें कि जब कोरोना काल में चुनाव हो रहे हैं, तब वे लगातार वहां सभाएं कर और रैलियां निकालकर आम जनता का जीवन खतरे में क्यों डाल रहे हैं?
यही घड़ियाली आंसू आपने उस समय क्यों नहीं बहाए थे, जब मोदी जी मोटेरा के स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे और कोरोना पूरे देश में फैल रहा था? भूपेश बघेल जी के असम जाने से आपको असली दर्द क्या है? आपकी पार्टी ने आपको स्टार प्रचारक के लायक ही नहीं समझा, यही न?