रायपुर। पिछले एक वर्ष से त्यौहारों पर कोरोना का ग्रहण लगा हुआ है। लोग सामोहिक रूप से ना तो त्योहार मना पा रहे हैं और ना ही उमंग और उत्साह नजर आ रहा है। इस बार 12 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है लेकिन जिस रफ्तार से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उससे यह कयास लगाये जा रहे हैं कि मंदिरों में देवी पूजा होगी पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के पट बंद हो जायेगा। वहीं मंदिरों में जलने वाले मनोकामना ज्योत इस बार श्रद्धालु जला पायेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है।
प्रदेश में दंतेश्वरी माता मंदिर (दंतेवाड़ा), बम्बलेश्वरी माता डोंगरगढ़, महामाया मंदिर रतनपुर, जतमई घटारानी माता गरियाबंद, खल्लारी माता, चण्डी माता बागबाहरा, महामाया मंदिर, कालीमाता मंदिर रायपुर में श्रद्धालुगण प्रतिवर्ष अपनी मनोकामना पूर्ती के लिए ज्योत प्रज्ज्वलित करते हैं। पिछले वर्ष शारदीय नवरात्र में प्रदेश के अनेकों मंदिर में मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित नहीं किया गया था। इस बार फिर चैत्र नवरात्र में मनोकामना ज्योत प्रदेश के प्रसिद्ध माता मंदिरों में प्रज्ज्वलित होगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है।
दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन व दान आनलाइन
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बस्तर के प्रसिद्ध मंदिर दंतेश्वरी माता मंदिर में 13 से 21 अप्रैल तक नवरात्र पर्व का आयोजन होगा। वहीं भक्तजन माता के दर्शन नहीं कर पायेंगे। भक्तजन माता का दर्शन व दान आॅनलाइन ही कर पाएंगे। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि शासन द्वारा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर मेला समारोह पर भी रोक लगाने के कारण मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा।