ड्राइवर ने खोला राज, पति की हत्या मामले में दो साल बाद पत्नी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। कहते हैं कोई भी गुनाह छुपाए नहीं छुपते। साक्ष्य राज खोल ही देते हैं। कुछ ऐसा ही दो साल पहले हत्या कर राज दफन करने फेंके शव के मामले में हुआ। दरअसल महिला ने पति की हत्या के बाद नाबालिग पुत्र की मदद से गहरी खाई में शव फेंक दिया था। दो साल पहले हुई इस हत्या की वारदात में आरोपी महिला की निशानदेही पर पुलिस ने मानव कंकाल बरामद कर लिया है। महिला ने पुलिस पकड़ में आने से बचने गुमशुदगी की भी रिपोर्ट लिखाई थी।

रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि रामपुर चौकी क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर निवासी सुशीला निषाद (32) पति राजू निषाद ने अपने पति विमल उर्फ सूर्या वाल्मीकि की 21 मई 2020 को चौकी पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी। 8 नवंबर 2019 की रात से कोई जानकारी नहीं मिलना बताया। पुलिस ने जांच की तो मामला हत्या से जुड़ा होना पाया। जब 24 जुलाई 2021 को इनके परिचित के ललित कुमार घोसले ने चौकी पहुंचकर अहम जानकारी दी। बताया कि सुशीला निषाद का नाबालिग पुत्र 8 नवंबर 2019 की रात को उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर कॉफी पाइंट पिकनिक मनाने अर्टिंगा वाहन से लेकर जाना कहा। अगले दिन 9 नवंबर को सुशीला व उसका पुत्र कॉफी पाइंट गए। दोनों ने किसी बहाने से उसे गाड़ी से दूर भेज दिया। कुछ देर बाद वापस आने पर दोनों हड़बड़ा गए। उनका राज जान लेने पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पहले डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया।

पुलिस ने सुशीला व उसके पुत्र को हिरासत में लिया। पहले तो गुमराह करते रहे। मगर कड़ाई से पूछताछ करने पर सुशीला निषाद ने पुत्र की मदद से अपने पति सूर्या वाल्मीकि की हत्या करना स्वीकार कर लिया। कॉफी पाइंट जाकर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में शव फेंकना बताया। निशानदेही पर पुलिस ने मानव कंकाल के अवशेष व मृतक के लोहे का कड़ा, पर्स, बेल्ट क्षतिग्रस्त हालात में बरामद किया है। जिसकी पहचान मृतक के भाई व मां ने की है। हत्या के आरोपी महिला ने शराब पीकर आए दिन लड़ाई-झगड़ा करने को बताया। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना के दिन भी शराब के नशे में मृतक मारपीट व झगड़ा कर रहा था। तभी उसके पुत्र ने बीच-बचाव किया और फिर उसने गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद शव को कॉफी पाइंट के जंगल के गहरी खाई में ठिकाने लगा दिया। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है।