मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम अड़गडी मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ खाना मांगने पर नहीं दिये जाने के कारण कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ के सिर पर पत्थर से इतना वार किया कि बूढ़ी माँ कि साँसे थम गई, बड़े भाई कि रिपोर्ट पर शोभा थाना मे मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र को जेल भेज दिया गया।
शोभा थाना प्रभारी सुमन पोया से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम सात बजे कि बताई जा रही है अड़गडी़ निवासी आँगनबाडी़ सहायिका फूलबती मरकाम अपने घर पर खाना बनाकर वही जमीन पर चटाई बिछाकर सो रही थी तभी शाम सात बजे के आसपास मृतिका के छोटे पुत्र धीरसिंग मरकाम उम्र 28 वर्ष द्वारा शराब के नशे मे चूर होकर घर पहुंचा और अपनी माँ से खाना मांगने लगा माँ के द्वारा खाना नहीं देने पर कलयुगी पुत्र को इतना ग़ुस्सा आया कि पास मे पड़े सील लोड़हा पत्थर उठाकर अपनी माँ के माथे पर इतना वार किया कि माँ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना कि खबर से गांव मे सनसनी फ़ैल गई वही घटना कि रिपोर्ट मृतिका के बड़े पुत्र नरसिंग ने शोभा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके आधार पर शोभा थाना प्रभारी ने मामले मे तत्परता दिखाते हुए आरोपी को अड़गडी़ से गिरफ्तार किया आरोपी के ऊपर धारा 302 का मामला पंजीबद्ध कर न्यायलय मे पेश किया न्यायलय ने आरोपी को रिमांड मे जेल भेज दिया।