पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो (CG 10 BD 9937) को भी जब्त कर लिया है। यह घटना डभरा थाना क्षेत्र की है।
पुलिसकर्मी बनकर रहा था वसूली
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार निवासी ड्राइवर जीवन साहू ने बताया कि 28 अप्रैल की रात वह रायगढ़ मंडी सब्जी छोड़ने जा रहा था। रात करीब 1:30 बजे पुटीडीह नाला के पास एक बोलेरो वाहन ने पुलिस सायरन और लाइट का इस्तेमाल कर उसकी गाड़ी को रोका। बोलेरो सवार व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कागज दिखाने को कहा। जब जीवन ने गाड़ी के पेपर दिखाए, तो आरोपी ने “गाड़ी की एंट्री नहीं हुई है” कहकर डराया-धमकाया और 1000 रुपये जबरन वसूल लिए।
कुछ समय बाद डभरा पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची, जिसे पीड़ित ने पूरी घटना बताई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने बोलेरो का पीछा किया। बोलेरो मान्द नदी के पास खड़ी मिली, जहां आरोपी अन्य वाहनों से भी वसूली कर रहे थे।
पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक आरोपी रजनीश लहरे बिलासपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक है। तीनों आरोपी मिलकर लोगों से फर्जी तरीके से पैसे वसूल रहे थे।