पूरन मेश्राम/गरियाबंद। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड से लगे तहसील कार्यालय में आय, जाति व मूलनिवास प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर स्कूली छात्र छात्राएं भारी परेशान नजर आ रहे हैं। बता दें कि 15 दिनों तक चलने वाली राजिम कुंभ कल्प मेला में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी का ड्यूटी लगा हुआ था जिसके चलते तहसील कार्यालय के कामकाज अधूरे रह गए थे।स्कूली छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के छात्र जो है आय जाति व मूलनिवास प्रमाण पत्र बनाने को लेकर अब भी तहसील कार्यालय का चक्कर लगाकर बैठे हुए हैं।
15 दिनों तक चलने वाली राजिम कुंभ कल्प मेला की समापन जो 8 मार्च को हुआ है जिसके बाद भी अभी तक तहसील कार्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं का काम नहीं होने मजबूरी मे पढ़ाई छोड़कर छात्र छात्राएं तहसील कार्यालय में बेवजह समय बिताने को मजबूर है।
एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार जो है स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को लेकर एक अच्छी पहल करने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ तहसील कार्यालय में स्कूली बच्चे पढ़ाई छोड़कर प्रतिदिन सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाने को मजबूर हो रहें हैं।
स्कूली छात्र-छात्राए अपनी पढ़ाई छोड़कर सुबह से देर शाम तक तहसील कार्यालय में ही नजर आते हैं।
आय, जाति, निवास नहीं बनने के कारण छात्र छात्राओ को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं।
वही नायाब तहसील दार योगेश राजपूत से हमारे मित्र ने फोन से जानकारी लेने पर कहा कि तहसील कार्यालय से मेरा आईडी नहीं बनने के कारण हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। मेरे द्वारा आवेदन बनाकर जिला कार्यालय में भेज दिया गया हूं। मगर अब तक के आईडी चालू नहीं करने के कारण हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। जब तक जिला कार्यालय से आईडी बना कर नहीं भेजते हैं तब तक कुछ नहीं हो सकता।