मनरेगा मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण मजदूरों के जीवन चक्र गड़बडा़या, मजदूर वर्ग हो रहे हैं बेहद परेशान

तीज त्यौहारो में कैसे करेंगे चिंता सता रही है मजदूरों को

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। नियत समय सीमा में मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी भुगतान किए जाने का शासन प्रशासन के दावा खोखला साबित हो रहा है। तीन से चार महीना होने के बाद भी मजदूरों को भुगतान नहीं होने के कारण मजदूर वर्ग बेहद परेशान होने लगे हैं। वनांचल क्षेत्र में तीज त्यौहार का दौर शुरू हो गया है लेकिन मनरेगा में काम किए जाने के बाद भी अभी तक मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण गरीबी में आर्थिक तंगी से गुजर बसर करने वाले हजारों परिवारो के ऊपर आर्थिक संकट का दौर शुरू हो गया है। जिसके कारण मजदूरों के जीवन चक्र गड़बड़ा गया है।समय पर मनरेगा का मजदूरी भुगतान किया जाना शासन प्रशासन को नितांत आवश्यक है।

इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी /जनप्रतिनिधि

मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कँवर, पूरे मैनपुर विकासखंड में मनरेगा में कार्यरत मजदूरों का लगभग 8 करोड़ की राशि बचत है। हमने पूरी प्रक्रिया के तहत मजदूरी भुगतान से संबंधित फाइल ऊपर स्तर में भेज दी है।बहुत जल्द मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी भुगतान हो जाएगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, अभी आदिवासी मूल निवासियो का बहुत बड़ा पर्व नवा खाई त्यौहार है।

वनांचल के लोगों को उम्मीद रहती है तीज त्यौहार सहित नवा खाई पर मजदूरी का भुगतान हो जाए लेकिन अभी तक शासन प्रशासन के द्वारा मजदूरों को उनके हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

समय रहते मजदूरी भुगतान नहीं होने पर हजारों मजदूरों के साथ बहुत बड़ा आंदोलन करते हुए जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव किया जाएगा जिसकी जवाबदारी और जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Exit mobile version