सीएम साय की पहल से राज्य में अब तक 45.78 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, लगातार की जा रही मॉनीटरिंग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी सुगमता से हो रही है. प्रदेश में 14 नवम्बर से शुरू हुई धान खरीदी अब तक बिना किसी रुकावट के जारी है और अब तक 45.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. मुख्यमंत्री की पहल पर इस अभियान की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, जिससे किसानों को बिना किसी परेशानी के अपना धान बेचने में सहायता मिल रही है.

अब तक 9.79 लाख किसानों को 10,001 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. धान की खरीदी 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. मिलर्स द्वारा धान के उठाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, और अब तक 2.51 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए वितरण आदेश (DO) जारी किए गए हैं, जिसमें से 51 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है.

खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष 27.68 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनमें से 1.45 लाख नए किसान शामिल हैं. आगामी दिनों में 2,739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की उम्मीद है.

12 दिसम्बर 2024 को 67,479 किसानों से 2.66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई और इसके लिए 92 हजार से अधिक टोकन जारी किए गए. आगामी दिनों के लिए 93,160 टोकन जारी किए गए हैं.

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 0771-2425463 जारी किया है, जहां वे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं.