छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में महसूस किए भूकंप के झटके

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत है. अंबिकापुर में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं. सरगुजा में दूसरी बार भूकंप के झटके हुए हैं. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप की तीव्रता 4.9 रिक्टर नापी गई है. भूकम्प का केन्द्र फुण्डूडीहारी से 4 किमी दूर स्थित था.

क्यों आते हैं भूकंप?

हाल के दिनों में देश के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।