भूकंप के झटकों से दिल्ली में दहशत, एनसीआर में भी हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केन्द्र राजस्थान के अलवर में मौजूद रहा।

राष्ट्रीय भूकंप के मुताबिक गुरुवार की रात 23 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केन्द्र राजस्थान के अलवर में रहा। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। जबकि, भूकंप का केन्द्र जमीन के लगभग पांच किलोमीटर नीचे मौजूद रहा।

ये भूकंप के झटके इतनी तीव्रता के थे कि इनके झटके दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए। दिल्ली के कई हिस्सों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और बाद में भी घर के अंदर जाने से डरते रहे।