भुने हुए जीरे को काले नमक के साथ ऐसे खाएं, वेट लॉस समेत मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

Chhattisgarh Crimes
सेहत के लिए वरदान भुना हुआ जीरा और काला नमक

अगर आपको भी यही लगता है कि जीरे का इस्तेमाल सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। जीरे में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत को सुधारने में मददगार साबित हो सकते हैं। क्या आप जीरे को अपने डाइट प्लान में शामिल करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं?

जीरे को भूनकर खाएं

सबसे पहले जीरे को तवे पर हल्का सा भून लीजिए। अब भुने हुए जीरे को थोड़े से काले नमक में मिक्स कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप भुने हुए जीरे और काले नमक को गुनगुने पानी के साथ कंज्यूम कर सकते हैं। इस तरीके से जीरे का सेवन कर आप अपनी गट हेल्थ को इम्प्रूव कर पेट से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

वजन घटाने में कारगर

भुना जीरा-काला नमक आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकता है। इस फूड कॉम्बिनेशन की मदद से आप अपनी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस मिक्सचर को हर रोज नियम से कंज्यूम करके आप अपने इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बना सकते हैं। इसके अलावा भुने हुए जीरे को काले नमक के साथ कंज्यूम कर आप अपनी बॉडी में पैदा हुई खून की कमी को दूर कर सकते हैं।

सेहत के लिए वरदान

भुने हुए जीरे में आयरन, विटामिन बी, जिंक, विटामिन सी, कॉपर, विटामिन ई जैसे पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है। इसके अलावा काले नमक में पाए जाने वाले मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भी ओवरऑल हेल्थ को इम्प्रूव करने में कारगर साबित हो सकते हैं।