गरियाबंद. सैर करने वालों के लिए अब सुबह-शाम इको पार्क खुलेगा. डीएफओ ने निर्देश जारी कर पार्क पहुंचकर जायजा लिया. सूखी झाड़ियों की साफ-सफाई भी कराई.
जिसमें बताया था कि सैर करने वाले नेशनल हाइवे में जान जोखिम में डाल अल सुबह सैर पर निकलते हैं. विकल्प के रूप में कलेक्टोरेट और पुलिस ग्राउंड का भी इस्तेमाल करते हैं. इस खबर पर डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने संज्ञान लिया और पार्क खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने खुद पार्क पहुंचकर अब तक कराए गए कार्यों का जायजा लिया. कल से नगरवासी इको पार्क में सैर कर सकेंगे.