BYJU’s के ठिकानों पर ED का छापा, 28000 करोड़ का FDI, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त

Chhattisgarh Crimes

बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ED) शनिवार को बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन के बेंगलुरु में तीन स्थानों पर तलाशी ले रहा है. ईडी यह कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत कर रही है. यह छापेमारी बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर की गई है.

एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है. जांच एजेंसी के मुताबिक, कंपनी को 2011 से 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है. इसके अलावा कंपनी ने FDI के नाम पर अलग-अलग देशों में पैसा भी भेजा.

विज्ञापन पर 944 करोड़ रुपए खर्च

ईडी के मुताबिक बायजूज के नाम से एडटेक प्लेटफॉर्म चलाने वाली थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वहीं, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपना वित्तीय विवरण तैयार नहीं किया और खातों का ऑडिट नहीं कराया। इसलिए इसकी जांच की जा रही है.

बायजू रवींद्रन को समन जारी

  • एजेंसी के मुताबिक निजी लोगों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
  • इसके अलावा रवींद्रन पर आरोप है कि उन्होंने उनके नाम पर कई समन जारी किए, लेकिन वे ईडी से बचते रहे और कभी पेश नहीं हुए.
  • बायजू ने फरवरी में 1,500 कर्मचारियों को निकाला था
  • बायजू ने फरवरी महीने में करीब 1,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी.
  • इससे पहले अक्टूबर में बायजू ने करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी.
  • उच्च लागत और संचालन की आउटसोर्सिंग का हवाला देते हुए छंटनी की गई.