केजरीवाल को ED का 7वां समन, जांच एजेंसी ने सोमवार को हाजिर होने को कहा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। जांच एजेंसी को सीएम को अब तक सात बार समन भेज चुकी है और केजरीवाल ने हर बार समन को गैरकानूनी बताकर पेश होने से इनकार कर दिया। इसके बाद ED ने कोर्ट का रुख दिया था। जहां इस मामले की सुनवाई 16 मार्च को होनी है। वहीं इससे पहले छठे समन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि ईडी के समन ग़ैर क़ानूनी हैं और ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। केजरीवाल ने कहा कि ईडी इसे लेकर ख़ुद कोर्ट गई है और अब उन्हें बार बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करना चाहिए।

17 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान केजरीवाल वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोर्ट ने पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, इसलिए वह शारीरिक रूप से कोर्ट में पेश नहीं हो सके। हालांकि उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई के दौरान वह कोर्ट में मौजूद रहेंगे। इसके बाद इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी।