महासमुंद। 75 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में पूरे गरिमामय तरीक़े से मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर सुबह 9ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर प्रभात मलिक,पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा भी मंच पर मौजूद थे।