खबर का असर, कोसुममुडा़ में नया हैंडपंप का खनन

पूरन मेश्राम/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विगत 6 माह पूर्व ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए शासन-प्रशासन के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से पानी पहुंँचाने के लक्ष्य को लेकर विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम कोसुममुडा़ में पीएचई विभाग द्वारा पानी टंकी तैयार कर घर-घर नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को मिले इस दिशा में सार्थक प्रयास किया गया था, लेकिन जिस हैंडपंप के माध्यम से पानी ऊपर टंकी में चढ़ना था उस पाइप मे लीकेज होने के कारण पानी का सप्लाई टंकी में नहीं हो पा रहा था। जिसके कारण ग्रामीणों को हैंडपंप के समीप ही लिकेज पाइप के तरफ से निकलने वाले पानी को पीने का उपयोग करना पड़ रहा था। जिसके कारण जल जीवन मिशन से ग्रामीणों का मोहभंग हो गया था। इस खबर को प्रमुखता के साथ बीते दिवस छत्तीसगढ़ क्राइम ने प्रकाशित किया था।

Chhattisgarh Crimes

खबर का असर देखने को मिला

पीएचई विभाग द्वारा आज पानी टंकी के समीप ही नया हैंडपंप बोरिंग खनन किया जा रहा है। जिसका ग्रामीण मुखियाओ द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना पश्चात बोर खनन की शुरुआत की गई।

पुराना हैंडपंप से लिकेंज पाइप कनेक्शन को निकालकर नया खनन हो रहे बोरिंग के माध्यम से ऊपर पानी टंकी में पानी सप्लाई करते हुए घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।