खबर के असर; हाई स्कूल के पास सूखा पेड़ को कटवाने एसडीएम ने दिया आदेश

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम शोभा मे पक्की सड़क किनारे हाई स्कूल के समीप वर्षों से विशाल सरई के पेड़ सूखने से पढ़ने वाले बच्चे दहशत में रहकर आना-जाना करते हैं।

Chhattisgarh Crimes

कई बार बच्चों के सिर में डंगाल गिरने से घायल भी हो चुके है। अचानक पेड़ के गिरने की संभावना को देखते हुए हाई स्कूल के प्राचार्य ने रेंज ऑफिसर को सूखा पेड़ कटवाने के लिए पत्र लिखा था जिसे प्रमुखता के साथ छत्तीसगढ़ क्राइम अखबार ने 14 फरवरी को हाई स्कूल के पास सूखा पेड़ को कटवाने प्राचार्य ने रेंजर को लिखा पत्र लेकिन अभी तक नहीं हुई कटाई शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था।जिसका असर देखने को मिला एसडीएम मैनपुर के द्वारा वृक्षों को काटने हेतु राजस्व तथा वन विभाग का संयुक्त जांच प्रतिवेदन लिया गया जिसमें प्रतिवेदित है कि शोभा में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने मुख्य पक्की सड़क मार्ग में दो सूखे साल प्रजाति के वृक्ष सड़क व स्कूल के समीप होने के कारण उक्त मार्ग में राहगीरों व स्कूली बच्चों को आने जाने के समय तथा प्राकृतिक आंधी तूफान होने से कभी भी वृक्षों के गिरने से दुर्घटना तथा जान माल की हानि हो सकती है।

उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मैनपुर ने संयुक्त जांच टीम के प्रतिवेदन के अवलोकन तथा सूखे वृक्षों के कारण होने वाली जनहानि दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 113 के तहत उक्त दोनों साल प्रजाति के वृक्षों को 5/3/2024 को काटने की अनुमति तथा वृक्षों की कटाई पश्चात वन परिक्षेत्राधिकारी तौरेंगा को वृक्षों की परिवहन हेतु आदेशित किया गया है।