गुस्साए सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत

गुस्साए सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत

बरेली। बरेली के संजय नगर के पास सेंट्रल स्टेट कॉलोनी में बुधवार सुबह टहल रहे एक सेवानिवृत्त गन्ना प्रबंधक को सांड़ ने पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद रात में ही लोगों ने पीछा कर सांड को घेर लिया। नगर निगम की गाड़ी में लादने के दौरान गले में रस्सी कसने से सांड़ की भी मौत हो गई।

सेंट्रल स्टेट कॉलोनी निवासी अक्षय पांडे पीएनबी सिविल लाइंस में डिप्टी ब्रांच मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता कृष्णानंद पांडे (75) पीलीभीत चीनी मिल से गन्ना प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त थे। वह उन्हीं के साथ रहता था. वह रोज सुबह घर से टहलने जाते थे। बुधवार की सुबह आठ बजे वह अपने घर से दस कदम दूर सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान सांड ने उस पर हमला कर दिया.

सांड़ का सींग वृद्ध के पेट में घुस गया। इससे वह गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब दो मिनट तक सांड उन पर हमला करता रहा। लोगों ने देखा तो सांड को भगाया। सूचना मिलने पर उनका बेटा अक्षय पांडे वहां पहुंच गया। मॉडल टाउन चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।