20 वर्षो से गंभीर बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक दवाई एवं जड़ी बूटियो द्वारा करते आ रहे बुजुर्ग बैधराज औलाद राम बाबू जी

Chhattisgarh Crimes

जड़ी-बूटियों के प्रचार-प्रसार में जुटे बुजुर्ग आदिवासी बैधराज

पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोचेंगा के ग्राम भाँठापानी निवासी जड़ी-बूटियों के जानकार औलाद राम मरकाम (बाबूजी) द्वारा विगत 20 वर्षों से विश्वसनीय कंपनियों के आयुर्वेदिक दवाइयो के साथ ही घर में कूट पीसकर आयुर्वेदिक जड़ी बूटियो के द्वारा गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। बैधराज के पास घर मे ही दूर-दूर से गंभीर मरीज इलाज कराने के लिए पहुंँचते है। जिनका प्रसिद्धदी क्षेत्र में बढ़ रही है।

Chhattisgarh Crimes

बैधराज औलाद राम बाबूजी ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दिया कि बांँझपन,पीलिया,रक्त प्रदर, श्वेत प्रदर,बवासीर,शुगर,बाल झड़ना,दाँत दर्द,मर्दंदाँगिनी, शारीरिक कमजोरियो के साथ ही बहुत सारे बीमारियों का अचूक इलाज करते हैं।साथ ही जड़ी-बूटियों के उत्पादन के लिए लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं। क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों में भी आयुर्वेदिक दवाईयो के साथ ही जड़ी बूटियो का दुकान लगाकर मरीजो को लगभग 20 वर्षों से अचूक दवाई देते आ रहे हैं।
अब उम्र के आखिरी पड़ाव मे सप्ताह के 2 दिन शनिवार और मंगलवार को घर में ही मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। खाली पेट सुबह 9 बजे से 4बजे तक बैधराज के घर में पहुंँच कर इलाज कराने वालों की भीड़ लगी रहती है। बैधराज मोबाईल नंबर 9937652307 मे उपलब्ध रहते हैं।