किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. मुख्य निर्वाचन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा नये मतदाता जोड़ने का काम 06 जनवरी से प्रारंभ होगा। इस हेतु सरस्वती शिशु मंदिर ,जनपद पंचायत छुरा ,नगर के बजरंग चौक पर प्रचार प्रसार किया गया।निर्वाचन विभाग से मिले जानकारी को साझा करते हुए समाजसेवी शीतल ध्रुव ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 “06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाया जा सकता है मृत अथवा स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपित करवाया जा सकता है नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन दिया जा सकता है। आधार नम्बर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोड़ा जा सकता है दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करवाया जा सकता है । मिथलेश कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी के साथ साथ 1 अप्रैल, 1 जुलाई, और 1 अक्टूबर 2024 को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे फॉर्म 6 भर कर अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।
FORM-6 नवीन मतदाता बनने के लिए
FORM-6B आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए
FORM-7 मृत/स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम विलोपित करने के लिए
FORM-8 मतदाता सूची में संशोधन / स्थानान्तरण / नया एपिक प्राप्त करने के लिए
मतदान केंद्रों में विशेष शिविर तिथियाँ शनिवार, 13 जनवरी 2024रविवार, 14 जनवरी 2024। अधिक जानकारी हेतु https://voters.ecl.gov.in/ वोटर हेल्प लाइन 1950 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य संतोष वर्मा, टीकम मरकाम, हरीश शर्मा, जनपद पंचायत छुरा सीईओ अमजद जाफरी, कयाराम यादव, हेमलाल कंवर ,गोपाल ध्रुव विकास सोनी,भुवनेश्वर ध्रुव, विकास यादव आदि मौजूद थे।