लेडिबहार के ग्रामीण का बिजली बिल एक लाख रुपये से अधिक, मामला पहुंँचा कलेक्टर जन चौपाल में

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम लेडिबहार के निवासी जोहर सिंग इन दिनों अपने बिजली बिल से काफी परेशान हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आम लोगों को बिजली बिल में काफी राहत दी है , किन्तु कही कही ऐसे हताश करने वाले मामले भी सामने आते रहते हैं।

अगस्त 2021 तक बीपी नंबर 1002216747 नाम जोहर सिंग ग्राम ” लेडिबहार , के घरेलू बिजली कनेक्शन में बिजली की खपत शून्य से अधिकतम 94 यूनिट तक थी , राशि भी अमूमन एक सामान्य घरेलू बजट के अनुसार जमा करना पड़ता था वही सितंबर 2021 में जोहर सिंग के घर की बिजली खपत 7 हजार दो सौ 76 यूनिट हो गई। बिल आया 63 हजार 221 रु का। इसके बाद बिल की राशि लगातार बढ़ती चली गई और जून 2022 तक बिल लाखों रुपयों का आने लगा है। जोहर इस गड़बड़ी की दो वजह बताते हैं – एक ये कि तत्समय आसमानी गरज और बिजली कड़कने से उनके गांव के अनेक लोगों के मीटर जल गये दूसरे मीटर रीडर गांव तक आते ही नही , कही बैठकर रीडिंग भर दी जाती है।

अब जोहर सिंग छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मैनपुर दफ्तर के चक्कर काट कर परेशान है। बिल सुधार के लिये दरख़्वास्त भी कर चुका है , किन्तु बिल सुधार के बाद भी जो राशि उसे जमा करने कही जा रही है वह भी उसके बस में नही है। लिहाजा बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। अब कलेक्टर से गुहार लगाई है आगे देखिये जोहर के घर अंधेरा रहता है या उजाला होता है।

Exit mobile version