जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसे किसी न किसी तरह के समस्या का सामना करना ही पड़ता है। वह समस्या किसी भी प्रकार की हो सकती है। जैसे कोई रोग भी हो सकता है। आप सोच रहे होंगे कि हम बीमारी और समस्याओं की बात क्यों कर रहे हैं? आपने आमतौर पर देखा होगा कि इंसानों में खाज जैसी बीमारी होती है। इस समस्या से व्यक्ति इतना परेशान हो जाता है कि शरीर में खुजली होने लगती है। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि इंसानों के अलावा जानवर भी खुजली से परेशान होते हैं तो क्या आप हमारी बात पर यकीन करेंगे? एक पल के लिए यकीन नहीं होता लेकिन ये वीडियो इस बात का सबूत है।
Good Morning Everyone👍
Such a cute scene! When an elephant wants to scratch, it finds some way!He is roaming around the Narengi army camp in Guwahati.#Guwahati #Assam #NorthEast #India pic.twitter.com/Fes0zkyyJz
— Exploring Unseen ❤️🇮🇳 (@travellwithamit) March 28, 2023
खुजली से परेशान हुआ हाथी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक हाथी नजर आ रहा है। हाथी एक पेड़ के पास आकर कुछ करने की कोशिश कर रहा है। आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे कि हाथी अपने पिछले शरीर को पेड़ से रगड़ रहा है। ऐसा लगता है कि हाथी को खुजली हो रही है। इसके बाद वह अपनी खुजली दूर करने के लिए दीवार के पास जाता है। इससे खुजली बहुत आसानी से दूर हो जाती है।
इससे पहले भी सामने आ गए हैं वीडियो
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी को सुप्रभात इतना प्यारा दृश्य! जब हाथी को खुजलाना होता है तो वह कोई न कोई उपाय खोज ही लेता है। वह गुवाहाटी में नारेंगी आर्मी कैंप के आसपास घूम रहा है।” आपको बता दें कि यह इस तरह का पहला वीडियो नहीं है। कुछ महीने पहले भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।