गरियाबंद पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहे सुखनंदन राठौर को दी गयी भावभीनी विदाई 

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। विगत डाई वर्षों से जिले में एएसपी रहे सुखनंदन राठौर को गरिमामय विदाई दी गयी। गरियाबंद के ऑप्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रुपेश डाडे, संजय ध्रुव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक सत्येंद्र श्याम, थाना प्रभारी पांडुका निरीक्षक बसंत बघेल, थाना प्रभारी छुरा डीएसपी संजय पुंडीर , थाना प्रभारी फिंगेश्वर राजेश जगत, थाना प्रभारी राजिम संतोष भुआर्य, थाना प्रभारी पीपरछेड़ी भूषण चंद्राकार, थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक हर्षवर्धन बैस , स्टेनो शिवेंद्र राजपूत ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण, एवं गरियाबंद जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण के साथ उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गयी।

कार्यक्रम में मौजूद सभी ने उनके साथ बिताए समय के अनुभवों को साझा किये। विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने कहा कि अपने गरियाबंद कार्यकाल के दौरान उन्हें एक अच्छी टीम मिली, जिनके सहयोग से वे अपना कार्यकाल बेहतर ढंग से पूरा कर सके। उन्होंने इसके लिए सभी के सहयोग और प्यार दुलार के लिए आभार व्यक्त किए।

इस दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की। खासकर आम जनता से जुड़ाव और सरल व्यक्तित्व उनकी सबसे बड़ी खासियत रही है। उनकी इन्ही खासियतों के कारण वे जिले में काफी लोकप्रिय भी रहे। खासकर युवा उनमें अपना आदर्श औऱ ग्रामीण उनमें अपनापन देखते रहे।