नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली की मौत

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच आज सुबह साढ़े 8 बजे मुठभेड़ हुई. कोंटा ब्लाक के गोमपाड़ के जंगलों में जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हुआ है. इस फायरिंग में दो नक्सली को मार गिराया है.

डीआरजी व सीआरपीएफ सुबह 5 बजे एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. तभी रास्ते पर नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. वहीं मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है.

जवानों ने दो नक्सली को मार गिराया है. मौके पर दोनों नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं. साथ ही नक्सलियों के हथियार,गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और अन्य कैंपिंग सामग्री बरामद किये गए हैं.

फायरिंग के बाद फरार अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है. कुछ और नक्सली भी हो सकते हैं जो गोलीबारी के दौरान घायल हुए हैं. इलाके की सर्चिंग की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक पहचान से संकेत मिलता है कि मृतक नक्सलियों में से एक कावासी हुंगा, कोंटा एरिया एलओएस कमांडर (एसीएम रैंक) हो सकता है. वहीं मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं. मुठभेड़ की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है.