सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 से 5 नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि सलातोंग इलाके में DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। पूरा मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। इसी दौरान 4 से 5 नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है। मौके से कई हथियार और नक्सल सामाग्री बरामद की गई है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

एसपी किरण चव्हाण ने की मुठभेड़ की पुष्टि

बताया जा रहा है कि नक्सलियों की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है, जिसका DRG के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। एसपी किरण चव्हाण ने सलातोंग इलाके में मुठभेड़ की पुष्टि की है।